चौरी को हरा कर अमझरशरीफ पहुंचा सेमीफाइनल में

चौरी को हरा कर अमझरशरीफ पहुंचा सेमीफाइनल में हसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा छोटी खेल मैदान में चल रहे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में अमझरशरीफ की टीम ने तीन विकेट से चौरी क्रिकेट टीम को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चौरी की टीम ने 128 रन बनाये. जवाब में उतरी अमझरशरीफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:58 PM

चौरी को हरा कर अमझरशरीफ पहुंचा सेमीफाइनल में हसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा छोटी खेल मैदान में चल रहे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में अमझरशरीफ की टीम ने तीन विकेट से चौरी क्रिकेट टीम को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चौरी की टीम ने 128 रन बनाये. जवाब में उतरी अमझरशरीफ की टीम ने तीन विकेट शेष रहते 129 रन बना कर जीत लिया. खेल में अंपायर की भूमिका समर खां व विकास कुमार ने निभायी. खेल में स्कोरिंग सद्दाम हुसैन ने किया. जबकि आंखों देखा हाल मनोज कुमार ने दर्शकों को सुनाया. सद्भावना क्रिकेट समिति के शमीम अहमद उर्फ मुन्ना, धर्मेंद्र कुमार लाला, दस्तगीर आलम, राजेश मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा सद्भावना के साथ दिख रहे हैं. दोनों टीम की खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया. दो जनवरी को जलपुरा बनाम हसपुरा के बीच मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version