22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष का जश्न पिकनिक स्पॉटों पर मनाने की तैयारी

नववर्ष का जश्न पिकनिक स्पॉटों पर मनाने की तैयारी प्राचीन गढ़ कुटुंबा, भास्कर नगर दोमुहान व कल्पवृक्ष धाम परता में लोगों की उमड़ी है भीड़ फोटो नंबर-5, परिचय-कल्पवृक्ष धाम परता कुटुंबा (औरंगाबाद). नववर्ष 2016 को लेकर लोग जश्न मनाने की तैयारी पूरी कर ली है. नव वर्ष का जश्न कोई पिकनिक स्पॉटों पर तो कई […]

नववर्ष का जश्न पिकनिक स्पॉटों पर मनाने की तैयारी प्राचीन गढ़ कुटुंबा, भास्कर नगर दोमुहान व कल्पवृक्ष धाम परता में लोगों की उमड़ी है भीड़ फोटो नंबर-5, परिचय-कल्पवृक्ष धाम परता कुटुंबा (औरंगाबाद). नववर्ष 2016 को लेकर लोग जश्न मनाने की तैयारी पूरी कर ली है. नव वर्ष का जश्न कोई पिकनिक स्पॉटों पर तो कई लोग घर पर ही जश्न का इंजवाय लेने की तैयारी में हैं. ऐसे तो प्रखंड क्षेत्र में कई पिकनिक स्पॉट हैं, फिर भी कई लोग प्रखंड के बाहर जाकर भी आनंद लेने की तैयारी कर रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में पहले की भांति गीटिंग्स कार्ड की खरीदारी तो नहीं दिखी, पर मोबाइल से लोग एक-दूसरे को मैसेज से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोशल मिडिया पर बधाई का आनंद लोग अधिक ले रहे हैं. लोगों को मोबाइल नंबर पर मैसेज पैक व नेट पैक डलवाते देखा जा रहा है. नववर्ष की खुशी का माहौल बच्चों से लेकर बुजुर्गों में भी देखा जा रहा है. नववर्ष के लिए उत्साहित लोग पिकनिक स्पॉट यदि प्रखंड क्षेत्र में पसंद करते हैं तो इसके लिए कई जगह उपयुक्त है. कुटुंबा का प्राचीन गढ़, श्री कृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी कल्प वृक्ष धाम परता व भास्कर नगर दोमुहान महत्वपूर्ण है. कुटुंबा का ऐतिहासिक गढ़ 53 एकड़ भू-भाग में पसरा है. पुरातत्व विभाग को खुदाई में यहां कई तरह प्राचीन अवशेष मिले हैं. इससे इसकी ख्याति बढ़ गयी है. दूसरी ओर कृष्णपुरी धाम दुर्लभ कल्प वृक्ष के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर की बनावट व ईश्वरीय मूर्तियां यहां लोगों को आकर्षित करती हैं, जो सौंदर्य का छटा बिखेर रहा है. जश्न के साथ यहां लोग पूजा-पाठ का भी आनंद ले सकते हैं. भास्कर नगर दोमुहान बतरे व बटाने नदी का संगम स्थल है. यहां भगवान भास्कर का आकर्षक मंदिर है. इसके अलावे ओरडीह पहाड़ी, पक्का बांध मटपा, सीमावर्ती क्षेत्र पवई का झुनझुनवा पहाड, भैरोपुर, जोगिया पहाड़ भी उपयुक्त हैं. वैसे जो लोग बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए इंद्रपुरी, बोधगया, मदनुपर का उमगा पहाड आदि स्थानों की प्रसिद्धि है. जश्न में अधिक न हो मशगुल : नए वर्ष को लेकर जश्न मे अधिक मशगुल होने से आपका जश्न फीका भी हो सकता है. जश्न को लेकर आप यदि अधिक शराब का सेवन करते हैं तो आपके लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है. ऐसे भी जश्न के दिनों में सड़क व अन्य कई तरह की दुर्घटना का ग्राफ बढ़ जाता है. ऐसे में सावधान रह कर जश्न मनाने की जरूरत है. अक्सर दुर्घटनाएं शराब के नशे में ही होती है. पुलिस की रहेगी पैनी नजर : नववर्ष को लेकर शरारती तत्व के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष राय, अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, रिसियप थानाध्यक्ष, सिमरा थानाध्यक्ष किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें