वद्यिार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री बने दीपक

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री बने दीपकशहर में कार्यकर्ताओं ने निकला भव्य जुलूस प्रशासन रही चौकस फोटो नंबर-16,17, परिचय- प्रदेश मंत्री को स्वागत करते अभाविप के छात्र,सुरक्षा में तैनात नगर थानाध्यक्ष औरंगाबाद (नगर)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार के बनाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दीपक बेगूसराय से गुरुवार को ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:58 PM

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री बने दीपकशहर में कार्यकर्ताओं ने निकला भव्य जुलूस प्रशासन रही चौकस फोटो नंबर-16,17, परिचय- प्रदेश मंत्री को स्वागत करते अभाविप के छात्र,सुरक्षा में तैनात नगर थानाध्यक्ष औरंगाबाद (नगर)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार के बनाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दीपक बेगूसराय से गुरुवार को ही औरंगाबाद लौटे. दीपक को भव्य स्वागत करने के बाद सदस्यों ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस निकाला. आगे-आगे नगर थाने की पुलिस व पीछे से विद्यार्थी परिषद के छात्र की जुलूस. इस दौरान दीपक कुमार ने गणपति मंदिर, दुर्गा मंदिर में पूजा कर ईश्वर से देश में शांति के लिए प्रार्थना की. दीपक कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जिस तरह से मेरे कंधों पर जिम्मेवारी सौंपी है उसका मैं निर्वहन करूंगा. साथ ही देश की एकता व अखंडता को ठेस नहीं पहुंचने देंगे. इसके लिये हम कुरबानी देने के लिए तैयार हैं. इसी जोश के साथ हम औरंगाबाद में लौटे हैं.

Next Article

Exit mobile version