सड़क दुर्घटनाओं दो महिलाएं सहित 10 जख्मी

सड़क दुर्घटनाओं दो महिलाएं सहित 10 जख्मीमंजुराही गांव के समीप ट्रक व ऑटो में मारी टक्करएक पटना व एक वाराणसी रेफर (फोटो नंबर-100,101)कैप्शन- जख्मी को इलाज के लिये ले जाते परिजन, घायल महिला औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद में चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाएं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:58 PM

सड़क दुर्घटनाओं दो महिलाएं सहित 10 जख्मीमंजुराही गांव के समीप ट्रक व ऑटो में मारी टक्करएक पटना व एक वाराणसी रेफर (फोटो नंबर-100,101)कैप्शन- जख्मी को इलाज के लिये ले जाते परिजन, घायल महिला औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद में चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाएं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो को स्थिति गंभीर देखते हुए बड़े अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी अन्य का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर फारम एरिया में डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार मृत्यंजय कुमार, सुनील सिन्हा, अमोद कुमार घायल हो गये. तीनों औरंगाबाद शहर के रहनेवाले हैं. बुधवार की रात मदनपुर से औरंगाबाद लौट रहे थे. कुछ लोगों के सहयोग से सभी का इलाज शहर के ही निजी चिकित्सालय में कराया गया. इनमें सुनील को चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है. दूसरी घटना औरंगाबाद-पटना रोड में मंजुराही गांव के समीप की है. गुरुवार की सुबह ट्रक व ऑटो के बीच टक्कर हुई. इसमें शाहपुर निवासी किशोर कुमार, कर्मा रोड निवासी मुकुल कुमार सिन्हा, स्मिता सिन्हा व तेजस सिन्हा घायल हो गये. परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर रहे चिकित्सक राजकुमार प्रसाद द्वारा इलाज किया गया. मुकूल सिन्हा को गंभीर जख्म है. किशोर कुमार की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया. पता चला कि सभी अनुग्रह नारायण स्टेशन से ऑटो रिजर्व कर घर लौट रहे थे. मंजूराही मोड़ के समीप पीछे से एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. एक और दुर्घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में घटी. बाइक से गिरकर युवक निशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक अशोक दुबे ने इलाज किया. उन्होंने बताया कि युवक को गंभीर चोट है, लेकिन स्थिति खतरे से बाहर है. निशांत शिवगंज निवासी जयंत चौहान का पुत्र है. एक और दुर्घटना देव-आनंदपुरा रोड में गुरुवार की अहले सुबह घटी. पइन पुल के पास बाइक सवार मृत्युंजय कुमार व अमरेश कुमार गिरकर घायल हो गये. दोनों देव से औरंगाबाद लौट रहे थे. इनदोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version