पिकनिक स्पॉट्स बने ऐतिहासिक स्थल
पिकनिक स्पॉट्स बने ऐतिहासिक स्थल फ्लैग — उमंग. आतिशबाजी कर जिले के लोगों ने किया नव वर्ष का स्वागतपूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में सुबह से ही दिखी श्रद्धालुओं की भीड़(फोटो नंबर-11,12) – राजेंद्र बाल उद्यान पार्क में आनंद लेते बच्चे, जश्न मनाते लोग.प्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर) जैसे ही गुरुवार की रात 12 बजे, वैसे ही जिले […]
पिकनिक स्पॉट्स बने ऐतिहासिक स्थल फ्लैग — उमंग. आतिशबाजी कर जिले के लोगों ने किया नव वर्ष का स्वागतपूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में सुबह से ही दिखी श्रद्धालुओं की भीड़(फोटो नंबर-11,12) – राजेंद्र बाल उद्यान पार्क में आनंद लेते बच्चे, जश्न मनाते लोग.प्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर) जैसे ही गुरुवार की रात 12 बजे, वैसे ही जिले के लोगों ने आतिशबाजी कर नये साल 2016 का स्वागत किया. लोग एक-दूसरे के गले मिल कर नव वर्ष की बधाई दी. जिले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल व पार्क लोगों से गुलजार हो उठे. शुक्रवार की अहले सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों का रुख किया और ईश्वर से पूरे वर्ष सुख-शांति की दुआ मांगी. इसके बाद नये साल का जश्न मनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट्स की तरफ निकल पड़े. शहर के डाॅ राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान पार्क में लोग नव वर्ष का आनंद उठाने पहुंचे. पार्क में बच्चों ने खूब मस्ती की. पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मेले सा दृश्य बना रहा. देर शाम तक पार्क व ऐतिहासिक स्थल गुलजार रहे. क्या बड़े, क्या बुजुर्ग, सभी नये साल की खुशियां मनाते दिखे. कई परिवारों ने घरों व होटलों में अपने तरीके से नव वर्ष मनाया. देव सूर्य मंदिर, उमगा मंदिर, देवकुंड मंदिर, गजना धाम, जम्होर विष्णु मंदिर, धर्मशाला दुर्गा मंदिर व गणपति मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी, जहां लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद पिकनिक का आनंद उठाया. नये साल के पहले दिन इस दौरान मांंस-मदिरा की जम कर बिक्री हुई.