पचार पहाड़ पर मना पिकनिक
पचार पहाड़ पर मना पिकनिक रफीगंज (औरंगाबाद). नये साल का स्वागत रफीगंज के लोगों ने विभिन्न तरीके से किया. कुछ लोग अपने दरवाजे पर हैप्पी न्यू इयर तो कुछ समाजसेवी सड़क पर नववर्ष 2016 की हार्दिक शुभकामनाएं लिख कर दिया. वहीं, रफीगंज शहर से दो किलोमीटर दूरी पर अवस्थित पचार पहाड़ पर शहर के लोगों […]
पचार पहाड़ पर मना पिकनिक रफीगंज (औरंगाबाद). नये साल का स्वागत रफीगंज के लोगों ने विभिन्न तरीके से किया. कुछ लोग अपने दरवाजे पर हैप्पी न्यू इयर तो कुछ समाजसेवी सड़क पर नववर्ष 2016 की हार्दिक शुभकामनाएं लिख कर दिया. वहीं, रफीगंज शहर से दो किलोमीटर दूरी पर अवस्थित पचार पहाड़ पर शहर के लोगों ने पिकनिक मनाया. राहुल कुमार, सविता कुमारी, रणधीर कुमार, मनोज कुमार व रविशंकर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने बताया कि रफीगंज प्रखंड में पचार ही ऐसा जगह है, जहां पिकनिक मनाया जाता है. यहां मेला लगा रहता है. पहाड़ के समोसा, आलू चाप, पकौड़ा व लीटी आदि की दुकानें लगती रहती हैं.