23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी रात शराबियों ने मचाया उत्पात

पूरी रात शराबियों ने मचाया उत्पात पुलिस ने करायी कई की मेडिकल जांच, पिटाई भी(ग्राफिक्स लगा देंगे) प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण) वर्ष 2015 की विदाई और नये साल 2016 आगमन का जश्न पूरे दुनिया में मन रहा है. किसी ने ग्रिटिंग्स से एक दूसरे को बधाई दी तो किसी ने फोन से, तो किसी ने सोशल […]

पूरी रात शराबियों ने मचाया उत्पात पुलिस ने करायी कई की मेडिकल जांच, पिटाई भी(ग्राफिक्स लगा देंगे) प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण) वर्ष 2015 की विदाई और नये साल 2016 आगमन का जश्न पूरे दुनिया में मन रहा है. किसी ने ग्रिटिंग्स से एक दूसरे को बधाई दी तो किसी ने फोन से, तो किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से. नये वर्ष की खुशी किसी ने पुआ-पकवान से मनायी तो किसी ने सादगी के साथ. जश्न के माहौल में एक तबका ऐसा भी था जो शराब और हंगामे के बीच मनाया. गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की शाम तक औरंगाबाद शहर में शराबियों ने जम कर उत्पात मचाया. कोई सड़क पर शराब की बोतल लेकर घूमते नजर आया तो कई लोग तंग गलियों में जाम लड़ाते नजर आये. गुरुवार की रात आर्यन महाजन नाट्य क्लब में पुराने वर्ष की विदाई और नये वर्ष के आगमन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. एक तरफ संगीत की सुरमयी शाम सजी थी तो दूसरी तरफ शराब के नशे में कुछ युवक इतने मस्त थे कि उन्हें अपनों का भी ख्याल नहीं रहा. धर्मशाला रोड, टिकरी रोड, सिनेमा हॉल रोड, गांधी मैदान मोड़, रमेश चौक, शाहपुर के इलाके में पूरी रात शराबी मर्यादा की सीमाएं लांघते रहे. नरेंद्र सिनेमा हॉल व आसपास के इलाकों में शराबियों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर टंगे होर्डिंग व बोेर्ड को तहस नहस कर दिया. नगर थाने की पुलिस भी आखिर कब तक बरदाश्त करती. पुलिस के जवान शराबियों को सबक सीखाने के लिये धड़-पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी. धर्मशाला चौक, रमेश चौक, सिनेमा हॉल मोड़ से लेकर अन्य जगहों से एक दर्जन से ऊपर शराबियों को पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर पिटाई की. जो पुलिस के हत्थे चढ़े उन्हें अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. बेचारे शराब पीनेवाले शर्म से पानी-पानी हो गये. शुक्रवार को पूरे दिन सड़क पर शराब के नशे में बदहोश पड़े कई शराबी नजर आयें जिनकी न तो वस्त्र की हालत ठीक थी और न उनकी. सब्जी मंडी के समीप भी यही हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें