युवाओं व बच्चों ने मनाया पिकनिक

युवाओं व बच्चों ने मनाया पिकनिक दाउदनगर समेत पूरे अनुमंडल क्षेत्र में नव वर्ष का उत्साहप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर समेत पूरे अनुमंडल क्षेत्र में नववर्ष का जोरदार स्वागत किया गया. घड़ी की सूइयां जैसे ही गुरुवार की देर रात 12 पर पहुंचीं कि पूरा दाउदनगर शहर पटाखे की शोर में डूब गया. बधाई देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:08 PM

युवाओं व बच्चों ने मनाया पिकनिक दाउदनगर समेत पूरे अनुमंडल क्षेत्र में नव वर्ष का उत्साहप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर समेत पूरे अनुमंडल क्षेत्र में नववर्ष का जोरदार स्वागत किया गया. घड़ी की सूइयां जैसे ही गुरुवार की देर रात 12 पर पहुंचीं कि पूरा दाउदनगर शहर पटाखे की शोर में डूब गया. बधाई देने के लिए मोबाइल बजने लगे. लोग दिन भर एक-दूसरे को बधाई देते रहे. फेसबुक व व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से भी नव वर्ष की बधाई दी गयी. मीट-मुरगा की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही. शुक्रवार को सुबह में ही पिकनिक मनाने के लिए युवाओं की टोलियां गाजे-बाजे व भाेजन बनाने के सामान के साथ सोन के तटीय क्षेत्र व सिपहालख की ओर निकल पड़े. सोन के तटीय क्षेत्र में पिकनिक मनाते युवाओं की भीड़ दिखी. युवाओं ने तरह-तरह के पकवान बना कर उसका आनंद लिया. दाउदनगर किला परिसर में लोगों ने नव वर्ष का आनंद उठाते हुए किले की कलाकृतियों का अवलोकन किया. शमशेरनगर स्थित शमशेर खां के मकबरा के मैदान में भी लोगों ने नव वर्ष का आनंद उठाया. बच्चे भी पिकनिक मनाने में पीछे नहीं रहे. कई स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चों को नये साल का आनंद उठाते हुए देखा गया. वहीं, काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने शहर के बाहर भी गये. शहर में नये वर्ष पर भी पार्क की कमी खटकती रही. पुलिस-प्रशासन भी काफी सजग दिखा. दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार शहर में स्वयं गश्त करते दिखे. पुलिस बाइक से भी पेट्रोलिंग कर रही थी. पीएचसी में 12.30 बजे जन्मा पहला बच्चा दाउदनगर पीएचसी में नये वर्ष में पहला प्रसव मखरा निवासी मुकेश चंद्रवंशी की पत्नी सुधा देवी का हुआ. सुधा ने रात साढ़े 12 बजे एक बच्ची को जन्म दिया. एएनएम फुलमती कुमारी व आशा कुमारी ने पीएचसी प्रभारी डाॅ दिलचंद चौधरी की देखरेख में सुधा का सुरक्षित प्रसव कराया. डॉ चौधरी ने बताया कि बच्ची का वजन ढाई किलोग्राम है. वैसे, शुक्रवार को दिन में पीएचसी में सन्नाटा पसरा रहा. पीएचसी प्रभारी के अलावा डाॅ उपेंद्र कुमार सिंह ओपीडी में बैठे दिखे. दोनों ने बताया कि दोपहर तक लगभग डेढ़ दर्जन मरीजों का इलाज किया गया.

Next Article

Exit mobile version