गजना महोत्सव 28 मार्च को
गजना महोत्सव 28 मार्च को महोत्सव की तैयारी को लेकर शक्तिपीठ गजना धाम परिसर में हुई बैठक फोटो नंबर-102,परिचय-बैठक में शामिल सिद्धेश्वर विद्यार्थी व अन्य प्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद) गजना महोत्सव का आयोजन करने को लेकर महंथ अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में शक्तिपीठ गजना धाम परिसर में शुक्रवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महोत्सव संरक्षक […]
गजना महोत्सव 28 मार्च को महोत्सव की तैयारी को लेकर शक्तिपीठ गजना धाम परिसर में हुई बैठक फोटो नंबर-102,परिचय-बैठक में शामिल सिद्धेश्वर विद्यार्थी व अन्य प्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद) गजना महोत्सव का आयोजन करने को लेकर महंथ अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में शक्तिपीठ गजना धाम परिसर में शुक्रवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महोत्सव संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने की. बैठक के दौरान महोत्सव कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाये जाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही कार्यक्रम की पूर्ण सफलता के लिए उप समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों ने 28 मार्च को शक्तिपीठ गजनाधाम में तथा 29 व 30 मार्च अनुग्रह नारायण स्टेडियम नवीनगर में महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया. संरक्षक श्री विद्यार्थी ने बताया कि आयोजन से संबंधित जानकारी पत्र के माध्यम से खेल एवं कला संस्कृति विभाग बिहार को भेजने का भी निर्णय लिया गया है. स्मारिका के प्रकाशन पर भी चर्चा हुई. गजना महोत्सव से संबंधित लोक कथा, कविता आदि का सृजन करने की बात कही गयी. आयोजन समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. इस मौके पर महोत्सव समिति अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद सिंह, सचिव अमोद चंद्रवंशी,अंबे महोत्सव के सदस्य प्रसिद्ध सिंह केसरी, मुखिया टुना सिंह, जगेश्वर सिंह, कुमार अवधेश सिंह, ब्रजनाथ द्विवेदी, रामजीत शर्मा, शंकर प्रसाद, रमजान अली, रोहित अग्रवाल, राज कुमार रजक, सर्वेश सिंह, कुंदन मिश्रा, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवी व गजनाधाम समिति के सदस्य उपस्थित थे.