पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड में पंचायत चुनाव की चर्चा जोरों पर है. सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की परिसीमन बदलने की घोषणा की गयी है. लेकिन, परिसीमन की सूची घोषित नहीं की गयी है. इसके कारण आये दिन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी इस संबंध में जानकारी […]
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड में पंचायत चुनाव की चर्चा जोरों पर है. सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की परिसीमन बदलने की घोषणा की गयी है. लेकिन, परिसीमन की सूची घोषित नहीं की गयी है. इसके कारण आये दिन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं. हालांकि, पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के पदाधिकारी को पूर्णरूप से इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. कुछ प्रत्याशियों का कहना है कि सरकार द्वारा इस बार परिसीमन बदलने से परेशानी का सामना करना पड़ रह रहा है. इधर, चुनाव की घोषणा नहीं होने के बावजूद प्रत्याशी मन ही मन मतदाताओं से संपर्क में जुटे हुए है.