रजक समाज की मजबूती पर चर्चा
रजक समाज की मजबूती पर चर्चा हसपुरा (औरंगाबाद).बाजार के आदर्श नगर मुहल्ले में रजक समाज की बैठक धर्मेंद्र कुमार लाला की अध्यक्षता में हुई. इसमें रजक समाज की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. धर्मेंद्र कुमार लाला ने कहा कि प्रखंड के सुदूर इलाकों में रहनेवाले समाज के लोगों को जोड़ा जाये. संगठन […]
रजक समाज की मजबूती पर चर्चा हसपुरा (औरंगाबाद).बाजार के आदर्श नगर मुहल्ले में रजक समाज की बैठक धर्मेंद्र कुमार लाला की अध्यक्षता में हुई. इसमें रजक समाज की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. धर्मेंद्र कुमार लाला ने कहा कि प्रखंड के सुदूर इलाकों में रहनेवाले समाज के लोगों को जोड़ा जाये. संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाये. प्रखंड स्तरीय कमेटी गठन 12 जनवरी को किया जायेगा. इस मौके पर वीरेंद्र रजक, संतोष रजक, सुनील रजक, श्यामबली रजक, संजय रजक व अन्य मौजूद थे.