431 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शक्षिक
431 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक हाल अरथुआ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रफीगंज(औरंगाबाद).उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरथुआ में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस विद्यालय को इंटर का दर्जा मिले तीन साल से ज्यादा हो गया, लेकिन सभी विषयों के शिक्षकों की पदस्थापित नहीं है. विद्यालय में […]
431 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक हाल अरथुआ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रफीगंज(औरंगाबाद).उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरथुआ में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस विद्यालय को इंटर का दर्जा मिले तीन साल से ज्यादा हो गया, लेकिन सभी विषयों के शिक्षकों की पदस्थापित नहीं है. विद्यालय में 431 छात्र- छात्राओं का नामाकंन है, जिन्हें पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक ही पदस्थापित है. सुरेंद्र कुमार राजनीतिक शास्त्र, दिलीप कुमार राय हिंदी व आशुतोष कुमार इतिहास के शिक्षक हैं. फिजिक्स, कमिस्ट्री, बायोलोजी, होमसाइंस, संस्कृत, गणित, उर्दू सहित अन्य विषयों के शिक्षक नहीं है. एक तरफ राज्य व केंद्र सरकार शिक्षा के प्रति पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ शिक्षकों के अभाव के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है. विद्यालय में शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो गुणवत्तायुक्त शिक्षा की परिकल्पना करना बेमानी है. इस संबंध में महेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे विद्यालय आकर हाजिरी बना कर घर चले जाते हैं. समाजसेवी डाॅ तुलसी यादव का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक के अभाव में बच्चे ट्यूशन व कोचिंग पर ही निर्भर हैं. इस क्षेत्र के पांच किलोमीटर में मात्र यही विद्यालय है. प्राचार्य दिल मोहम्मद अंसारी ने बताया कि शिक्षक की कमी हमें भी खटकता है. पदस्थापित तीनों शिक्षकों से ही सभी विषयों की पढ़ाई करायी जाती है.