ऐतिहासिक तालाब को मरम्मत की दरकार

ऐतिहासिक तालाब को मरम्मत की दरकार फोटो नंबर-4, परिचय- आरबीआर का तालाबरफीगंज(औरंगाबाद).रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय, रफीगंज के सामने तालाब की देखरेख नहीं होने के कारण ऐतिहासिक धरोहर मिटने के कगार पर है. जानकारी के अनुसार, यह तालाब ब्रजरानी द्वारा बनायी गयी थी, जो रफीगंजवासियों को पेयजल व स्नान करने के लिए उपलब्ध था. तालाब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:52 PM

ऐतिहासिक तालाब को मरम्मत की दरकार फोटो नंबर-4, परिचय- आरबीआर का तालाबरफीगंज(औरंगाबाद).रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय, रफीगंज के सामने तालाब की देखरेख नहीं होने के कारण ऐतिहासिक धरोहर मिटने के कगार पर है. जानकारी के अनुसार, यह तालाब ब्रजरानी द्वारा बनायी गयी थी, जो रफीगंजवासियों को पेयजल व स्नान करने के लिए उपलब्ध था. तालाब के चारों किनारों पर घाट बनाया गया था. इसकी देखरेख के लिए सरकार ने पैसे उपलब्ध कराये थे, लेकिन आज इसकी स्थिति काफी दयनीय है. कुछ वर्ष पहले रहे एसडीओ अरविंद कुमार द्वारा नगर पंचायत माध्यम से तालाब की मरम्मत करायी गयी थी. इस संबंध में आरपी सिंह का कहना है कि रफीगंज का यह ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे हर हाल में बचाया रखना चाहिए. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह का कहना है कि ऐतिहासिक धरोहर के रूप में यह तालाब जाना जाता है. अगर इसका सौंदर्यीकरण कर दिया जाये तो रफीगंजवासियों को टहलने व देखने लायक रोचक स्थल होगा. इस संबंध में रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के प्रधान सहायक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यह तालाब विद्यालय की धरोहर है. लेकिन मूर्ति विसर्जन करने के कारण यह तालाब गंदा हो गया है. कोई आवंटन नहीं रहने के कारण इसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है.

Next Article

Exit mobile version