शौचालय विहिन परिवारों को मिलेगा लाभ
शौचालय विहिन परिवारों को मिलेगा लाभ फोटो नंबर-26, परिचय-लाभुकों का एकरारनामा करते कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह साथ में उपमुख्य पार्षद कौशलेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्यदाउदनगर (अनुमंडल). नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को शिविर लगा कर शौचालय विहिन परिवारों का शौचालय निर्माण कराने हेतु नगर पंचायत की ओर से चयनित लाभार्थियों के साथ एकरारनामा […]
शौचालय विहिन परिवारों को मिलेगा लाभ फोटो नंबर-26, परिचय-लाभुकों का एकरारनामा करते कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह साथ में उपमुख्य पार्षद कौशलेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्यदाउदनगर (अनुमंडल). नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को शिविर लगा कर शौचालय विहिन परिवारों का शौचालय निर्माण कराने हेतु नगर पंचायत की ओर से चयनित लाभार्थियों के साथ एकरारनामा किया गया व कार्यादेश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने नगर पंचायत के 23 वार्डों में से 11 वार्डों के 130 लाभुकों के साथ एकरारनामा किया. उन्होंने कहा कि शेष वार्डों के लाभुकों के साथ भी जल्द ही एकरारनामा किया जायेगा. फिलहाल प्रत्येक वार्डों में 14-14 लाभुकों का चयन किया गया है. चरणबद्ध तरीके से सभी शौचालय विहिन परिवारों के घर में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जाना है. उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लाभुक शौचालय बनाने वाले स्थान पर गड्ढा खोदकर उसके साथ अपना फोटो जमा करेंगे, उसके बाद आरटीजीएस के माध्यम से प्रथम किस्त के रूप में साढे सात हजार रुपये उनके खाते में मिलेंगे. शौचालय निर्माण के बाद शेष किस्त साढ़े चार हजार रुपये मिलेंगे. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने लोगों से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सहयोग की अपील की. पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी, बसंत कुमार, ममता देवी, पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारी व मुन्ना नौशाद प्रमुख रूप से मौजूद रहे.