शव जलाने गये ग्रामीणों की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज
शव जलाने गये ग्रामीणों की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज फोटो नंबर-23,24,25,परिचय-जख्मी राकेश पासवान, अजय साव, मुनेश्वर पासवानदाउदनगर (अनुमंडल) .एक महिला का शव जलाने गये जमुआंव गांव के लोगों की शुक्रवार की शाम जम कर पिटाई कराने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा स्थित सोन तटीय क्षेत्र का है. […]
शव जलाने गये ग्रामीणों की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज फोटो नंबर-23,24,25,परिचय-जख्मी राकेश पासवान, अजय साव, मुनेश्वर पासवानदाउदनगर (अनुमंडल) .एक महिला का शव जलाने गये जमुआंव गांव के लोगों की शुक्रवार की शाम जम कर पिटाई कराने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा स्थित सोन तटीय क्षेत्र का है. मारपीट का घटना भगवान बिगहा निवासी मनोज यादव पर लगाया गया है. इसमें जख्मी ओबरा थाना क्षेत्र के मदनपुरा निवासी राकेश पासवान व दाउदनगर थाना के जमुआवां निवासी अजय साव को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के चिकित्सक डाॅ उपेंद्र कुमार सिंह ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है, जबकि जमुआवां निवासी मुनेश्वर पासवान, बगहा पासवान का इलाज पीएचसी में किया गया. घटना के संबंध में जमुआवां निवासी विंदेश्वर पासवान द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि वे करीब 50 लोगों के साथ अपनी मां का दाह संस्कार करने भगवान बिगहा के सोन नदी घाट पर गये थे. इसी दौरान आरोपित ने पहुंच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम्हारी शक्ति कैसे हो गयी सोन में लाकर शव जलाने की. प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि जब मैंने यह कहा कि हम लोग के पूर्वज से ही यहां शव जलते आ रहे है तो इसी बात पर आरोपित ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. जब, इधर से लोग दौड़े तो वह भाग गया, लेकिन धमकी दी कि जाते समय भगवान बिगहा में मारेंगे. घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए पीएचसी लाया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.