इंटर का फॉर्म भरने के लिए लगने लगी भीड़
इंटर का फॉर्म भरने के लिए लगने लगी भीड़बारुण (औरंगाबाद). बारुण मुख्यालय स्थित केशव सिंह यादव महाविद्यालय व हाइस्कूल बारुण में व प्रखंड के सभी विद्यालयों में इंटर का परीक्षा फाॅर्म भरना शुरू हो गया है. विद्यालयों में फाॅर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक नंद […]
इंटर का फॉर्म भरने के लिए लगने लगी भीड़बारुण (औरंगाबाद). बारुण मुख्यालय स्थित केशव सिंह यादव महाविद्यालय व हाइस्कूल बारुण में व प्रखंड के सभी विद्यालयों में इंटर का परीक्षा फाॅर्म भरना शुरू हो गया है. विद्यालयों में फाॅर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक नंद लाल राम ने बताया कि पांच जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म जमा लिया जायेगा. उसके बाद 10 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस फाॅर्म भरने के समय विद्यार्थियों को अपना ई-मेल व बैंक खाता नंबर अनिवार्य रूप से देना है. अगर विद्यार्थी के पास बैंक अकाउंट नहीं है तो अपने माता-पिता के अकाउंट नंबर दे सकते हैं.