शक्षिकिों को पढ़ाई पर ध्यान देने का नर्दिेश

शिक्षिकों को पढ़ाई पर ध्यान देने का निर्देश नावाडीह मध्य विद्यालय का बीआरपी ने की जांच(फोटो नंबर-101)कैप्शन- मध्य विद्यालय नावाडीह में जांच करते बीआरपी व उपस्थित अन्य लोग औरंगाबाद (नगर)शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह (अनुसूचित जाति) में अनियमितता की शिकायत पर बीआरपी ने शनिवार को जांच की. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:39 PM

शिक्षिकों को पढ़ाई पर ध्यान देने का निर्देश नावाडीह मध्य विद्यालय का बीआरपी ने की जांच(फोटो नंबर-101)कैप्शन- मध्य विद्यालय नावाडीह में जांच करते बीआरपी व उपस्थित अन्य लोग औरंगाबाद (नगर)शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह (अनुसूचित जाति) में अनियमितता की शिकायत पर बीआरपी ने शनिवार को जांच की. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि इस विद्यालय में शिक्षक समय पर नहीं आते हैं और जो शिक्षक या टोला सेवक महादलित परिवार से आते हैं उन्हें अन्य लोगों द्वारा परेशान किया जाता है. बीआरपी वसीम अख्तर ने बताया कि बीइओ के निर्देश पर जांच की गयी. हेडमास्टर सरिता कुमारी को निर्देश दिया गया है कि ऐसा मामला दोबारा नहीं आये. आगे कार्रवाई की जायेगी. शिक्षकों को बच्चों को पठन-पाठन में ज्यादा ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया है. जांच के दौरान रीता कुमारी ने कहा कि मैं इस विद्यालय में टोला सेवक हूं. कुछ लोग हमेशा जाति के नाम पर प्रताडि़त करते हैं. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि मैं छुट्टी पर रहती हूं तभी ऐसी बात विद्यालय में आती है. विद्यालय में सभी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने कामों पर ध्यान दें.

Next Article

Exit mobile version