छात्राओं को मिले प्रोत्साहन के रुपये

छात्राओं को मिले प्रोत्साहन के रुपये देवकुंड(औरंगाबाद). गोह प्रखंड के श्री सिंह उच्च विद्यालय बंतारा (आंधी बिगहा ) में शिविर लगा कर प्रोत्साहन के रुपये बांटे गये़ प्रधानाध्यापक कपिलदेव सिंह ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया गया है. इस रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:10 PM

छात्राओं को मिले प्रोत्साहन के रुपये देवकुंड(औरंगाबाद). गोह प्रखंड के श्री सिंह उच्च विद्यालय बंतारा (आंधी बिगहा ) में शिविर लगा कर प्रोत्साहन के रुपये बांटे गये़ प्रधानाध्यापक कपिलदेव सिंह ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया गया है. इस रुपये से छात्राएं आगे अपनी पढ़ाई में खर्च करेंगी. इस दौरान 10 छात्राओं को 10-10 हजार रुपये दिए गये़———————पैक्स गोदाम की जमीन पर अतिक्रमण मदनपुर (औरंगाबाद). प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में मुहुआंव पैक्स गोदाम का निर्माण 2013-14 व 2014-15 में प्राणपुर में कराया गया था, जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पैक्स गोदाम की 25 डिसमिल जमीन है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उस मैदान में नाली का पानी बहाया जा रहा है. कुछ लोग घेराबंदी कर उस जमीन को अतिक्रमण कर रहे हैं. ग्रामीण गोपाल सिंह, सिद्धि सिंह, जयराम सिंह, यमुना सिंह, मिथिलेश सिंह, जगनारायण सिंह, भुनेश्वर यादव ने इस पर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है.———————समाज को सुदृढ़ करने का संकल्प मदनपुर(औरंगाबाद). प्रखंड इकाई मदनपुर संज्ञा समिति की ओर से नववर्ष पर उमगा पहाड़ स्थित मंदिर परिसर में भोज का आयोजन किया गया, जिसमें एक साथ बैठ कर ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने वनभोज का आनंद लेते हुए समाज को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर संज्ञा समित अध्यक्ष उमा शंकर पाठक, उपाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, जिला सचिव चंद्र नरेश पांडेय, अक्षय पाठक, रामनाथ पाठक, जगनारायण पाठक, साकेत मिश्रा, आनंद ने अपने -अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version