धनबाद ने ओबरा को एक गोल से हराया
धनबाद ने ओबरा को एक गोल से हराया फोटो नंबर-1, परिचय- समारोह में गणमान्य लोगहसपुरा (औरंगाबाद).स्थानीय खेल मैदान में रामरूप मेहता यूनिवर्सल फाउंडेशन द्वारा चल रहे शहीद रामरूप मेहता शिल्ड का 36वां फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच नेहरू क्लब मुरायडीह धनबाद व सुपर स्टार क्लब गिरा ओबरा के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबाला में धनाबाद […]
धनबाद ने ओबरा को एक गोल से हराया फोटो नंबर-1, परिचय- समारोह में गणमान्य लोगहसपुरा (औरंगाबाद).स्थानीय खेल मैदान में रामरूप मेहता यूनिवर्सल फाउंडेशन द्वारा चल रहे शहीद रामरूप मेहता शिल्ड का 36वां फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच नेहरू क्लब मुरायडीह धनबाद व सुपर स्टार क्लब गिरा ओबरा के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबाला में धनाबाद की टीम ने ओबरा को एक गोल से हराकर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया. इसके उपरांत सरंक्षक मंडल के राजेंद्र सिंह जार्ज की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की देखरेख फाउंडेशन के सुधीर कुमार ने की. लोगों ने शहीद मेहता के चित्र पर माल्पयापर्ण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर उपस्थित कार्टूनिस्ट पवन, कुमार रजक, पुष्प मित्र, निराला जी, चंदन द्विवेदी, सुजीत कुमार, शायर आफताब राणा ने कहा कि शहीद रामरूप मेहता लोहिया विचार के जुझारू व समाजिक चिंतक नेता थे. तेजी से खत्म होते जा रहे नैतिक मूल्यों के कारण आज रामरूप मेहता की प्रांसगिकता अधिक महत्वपूर्ण है. उनके आदर्शों पर चल कर ही समाज व प्रदेश को बचाया जा सकता है. राजेंद्र सिंह जार्ज, आरिफ रिजवी, बाबूचंद पासवान, विजय अकेला, मदन यादव, सर्वेश चंद्र सिंह, रामा बाबू गुप्ता, सर्वोदय मेहता ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने विचारों के साथ किसी से कभी समझौता नहीं किया. वे जीवनपर्यंत गरीब-गुरबों की आवाज को उठाते रहे व संघर्ष के दरम्यान ही विरोधियों ने उनकी हत्या कर दी. प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी, जगदानंद लाल कर्ण, सुरेश प्रसाद सिंह, संतोष तिवारी, राजेश कुमार पटेल, आंखों देखा हाल सुना रहे डाॅ हरिद्वार प्रसाद सिंह, रेफरी आरएस भगत ने कहा कि फुटबॉल के खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने की जरूरत है. क्रिकेट की चकाचौंध में फुटबॉल काफी पिछड़ गया. इस दिशा में फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम रामरूम मेहता फाउंडेशन ने किया है.