काम में रुचि नहीं लेनेवाले पदाधिकारी नपेंगे

काम में रुचि नहीं लेनेवाले पदाधिकारी नपेंगेइंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य को जल्द करें पूरा : मंत्री जिले में 4300 इंदिरा आवास बनाने का है लक्ष्य(फोटो नंबर-4)कैप्शन- बैठक में उपस्थित अधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रविवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

काम में रुचि नहीं लेनेवाले पदाधिकारी नपेंगेइंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य को जल्द करें पूरा : मंत्री जिले में 4300 इंदिरा आवास बनाने का है लक्ष्य(फोटो नंबर-4)कैप्शन- बैठक में उपस्थित अधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रविवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो योजनाएं लंबित है उसे हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करें. इंदिरा आवास की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने पाया कि वर्ष 2010 से 2015 तक 26 हजार इंदिरा आवास नहीं बने हैं. इसे भी 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया और कहा कि 15 जनवरी तक समीक्षा करें, कि क्यों नहीं अब तक इंदिरा आवास का निर्माण हो सका है. इसका प्रतिवेदन हमें देंगे. बीडीओ को भी अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया. कहा कि जो पदाधिकारी काम में रुचि नहीं लेंगे वे बख्से नहीं जायेंगे. बल्कि उन्हें जिम्मेवार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस चालू वित्तीय वर्ष में इस जिले में 4300 इंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लाभुकों को चयन भी कर लिया गया है. प्रथम किस्त के पैसे भी उनके खाते में भेजे जा चुके हैं. मंत्री ने अधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक काम करने की सलाह दी. बैठक में उपविकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक तेजनारायण राय, डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, जिला जन शिकायत पदाधिकारी जय नारायण सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version