असामाजिक तत्वों पर करें कार्रवाई : एसडीपीओ
असामाजिक तत्वों पर करें कार्रवाई : एसडीपीओएसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, लंबित कांडों की समीक्षा भी (फोटो नंबर-20)कैप्शन- एसडीपीओ पीएन साहू औरंगाबाद (नगर)रविवार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पीएन साहू ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. इस दौरान एसडीपीओ ने थाना स्तर पर लंबित कांडों […]
असामाजिक तत्वों पर करें कार्रवाई : एसडीपीओएसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, लंबित कांडों की समीक्षा भी (फोटो नंबर-20)कैप्शन- एसडीपीओ पीएन साहू औरंगाबाद (नगर)रविवार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पीएन साहू ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. इस दौरान एसडीपीओ ने थाना स्तर पर लंबित कांडों का समीक्षा की. पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो मामला थाना व इंस्पेक्टर स्तर पर लंबित हैं उन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करना सुनिश्चित करें. इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय से जितने भी मामले में कुर्की जब्ती, वारंट निर्गत किया गया है, उसे हर हाल में निष्पादित करें. पंचायत चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्व के लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करें. इसके अलावे क्षेत्र में नियमित गश्ती करें. जिस थाना क्षेत्र में अपराध की घटना घटेगी, उस थाने के प्रभारी को जिम्मेवार मानते हुए उनपर कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि पंचायत का चुनाव अप्रैल-मई में होना है. इसके लिए जिले भर में कुछ 2852 बूथ हैं, जो 2141 भवन में हैं इसका भी सत्यापन थाना स्तर पर किया जाना है. इसके अलावे बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, नगर थाने के दारोगा क्रांति रमण, मदनपुर थाने के दारोगा पीके भास्कर, रफीगंज थाने के दारोगा आरके सिंह ने अच्छा कार्य किया है और समय पर कांड का निष्पादन किया है. इसलिए इन लोगों को पुरस्कृत करने के लिए विभाग को पत्राचार किया जा रहा है.