हच्छिण बिगहा में सियार ने 25 लोगों को काटा
हिच्छण बिगहा में सियार ने 25 लोगों को काटा दाउदनगर(अनुमंडल). दाउदनगर प्रखंड के हिच्छण बिगहा के ग्रामीण पागल सियार के आतंक से परेशान हैं. करीब 24 घंटे के भीतर एक पागल सियार ने लगभग दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों को काट कर जख्मी कर दिया है. ग्रामीण गंगेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही […]
हिच्छण बिगहा में सियार ने 25 लोगों को काटा दाउदनगर(अनुमंडल). दाउदनगर प्रखंड के हिच्छण बिगहा के ग्रामीण पागल सियार के आतंक से परेशान हैं. करीब 24 घंटे के भीतर एक पागल सियार ने लगभग दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों को काट कर जख्मी कर दिया है. ग्रामीण गंगेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही साव, मदन यादव, लालती देवी, धनवन्तरी कुंवर समेत लगभग 25 ग्रामीणों को इस पागल सियार ने काट लिया है. सभी ने इलाज ग्रामीण स्तर पर कराया है. पागल सियार ने एक अस्सी वर्षीया वृद्ध महिला को भी काट कर जख्मी कर दिया है जो गांव में भीख मांग कर अपना गुजारा करती है.