अंतर पंचायत क्रिकेट में खरकनी जीता

अंतर पंचायत क्रिकेट में खरकनी जीता (फोटो नंबर-30)कैप्शन- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद (नगर)देव प्रखंड के भरकुर गांव में अंतर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. सांसद ने संबोधन में कहा कि अंतर पंचायत क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

अंतर पंचायत क्रिकेट में खरकनी जीता (फोटो नंबर-30)कैप्शन- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद (नगर)देव प्रखंड के भरकुर गांव में अंतर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. सांसद ने संबोधन में कहा कि अंतर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का पहल बेहतर सोच का नतीजा है. पंचायत स्तर पर ऐसे आयोजन होना चाहिए. वैसे भी दुनिया में क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल है और भारत का प्रतिनिधित्व शानदार है. ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं पर निगाह रखने का एक मौका होता है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे इतना बेहतर करें कि कल उनके नाम पर जिले व राज्य का नाम जाना जाये. संबोधन के बाद सांसद ने एक दो ओवर खेला. खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किये. इस मौके पर रामजी भूइंया, कृष्णा ठाकुर, रामजी मांझी, मनीष पाठक, नरेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, विजय सिंह, नरेश मांझी आदि उपस्थित थे. उद्घाटन के औपचारिकता पूरी होने के बाद खरकनी व एरौरा गांव के बीच मैच खेला गया, जिसमें खरकनी की टीम ने जीत हासिल की.

Next Article

Exit mobile version