profilePicture

युवा दिवस धूमधाम से मनाने का नर्णिय

युवा दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णयफोटो नंबर-23, परिचय-बैठक करते अभाविप नेतादाउदनगर (अनुमंडल). अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की एक बैठक कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी की अध्यक्षता में कांस्यकार पंचायत कसेरा टोली में हुई, जिसमें 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती व युवा दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:09 PM

युवा दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णयफोटो नंबर-23, परिचय-बैठक करते अभाविप नेतादाउदनगर (अनुमंडल). अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की एक बैठक कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी की अध्यक्षता में कांस्यकार पंचायत कसेरा टोली में हुई, जिसमें 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती व युवा दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. जानकारी देते हुए श्री केशरी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के संदेश से लोगों को अवगत कराया जायेगा. बैठक में छात्रों की समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में नगर मंत्री रविशंकर कुमार, धीरज कुमार, चंदन कुमार, आकाश, गोल्डेन, सैन्चु सागर, मनीष कुमार, रोहित, दीपक मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version