मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत दाउदनगर (अनुमंडल). बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भखरूआ मोड़ पर स्वागत किया गया. वे पटना से दाउदनगर होते हुए एक कार्यक्रम में भाग लेने हसपुरा प्रखंड के चौराही गांव जा रहे थे. जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ […]
मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत दाउदनगर (अनुमंडल). बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भखरूआ मोड़ पर स्वागत किया गया. वे पटना से दाउदनगर होते हुए एक कार्यक्रम में भाग लेने हसपुरा प्रखंड के चौराही गांव जा रहे थे. जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु के नेतृत्व में भखरूआ मोड़ पर मंत्री का स्वागत किया गया़ इस मौके पर पप्पू गुप्ता, दीनदयाल सिंह, चंद्रेश पटेल मौजूद रहे.