लो वोल्टेज से उपभेाक्ता परेशान
लो वोल्टेज से उपभेाक्ता परेशान देवकुंड(औरंगाबाद). जखौरा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली के लो वोल्टेज से परेशानी हो रही है़ डिंडिर के बिजली उपभोक्ता डाॅ सुबेाध कुमार व राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व विधायक डाॅ रणविजय सिंह की अनुशंसा पर 100 केवी का ट्रांसफाॅर्मर गांव में लगा है, उसी समय से लोगों को […]
लो वोल्टेज से उपभेाक्ता परेशान देवकुंड(औरंगाबाद). जखौरा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली के लो वोल्टेज से परेशानी हो रही है़ डिंडिर के बिजली उपभोक्ता डाॅ सुबेाध कुमार व राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व विधायक डाॅ रणविजय सिंह की अनुशंसा पर 100 केवी का ट्रांसफाॅर्मर गांव में लगा है, उसी समय से लोगों को लो वोल्टेज बिजली मिल रही है़ पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया था, जिससे बिजली का वोल्टेज ठीक मिल रहा था. लेकिन 100 केवी के ट्रांसफाॅर्मर से शाम होते ही लो वोल्टेज हो जाना प्रत्येक दिन की आम बात बन गयी है़ लो वोल्टेज होने उपभोक्ता परेशान है़ं इस समस्या से विभाग को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन इन समस्या के समाधान के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने विधायक मनोज शर्मा से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है़