छात्राओं को मिले प्रोत्साहन के रुपये

छात्राओं को मिले प्रोत्साहन के रुपये फोटो नंबर-2, परिचय- छात्राओं को चेक देते प्रधानाध्यापक मो खलीलओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के तेंदुआ हरिकेश उच्च विद्यालय की छात्राओं के बीच प्रोत्साहन योजना का चेक प्रधानाध्यापक खलिल अहमद ने सोमवार को बांटे. प्रधानाध्यापक ने चेक वितरण के दौरान छात्राओं से कहा कि दिये जा रहे रुपये से पढ़ाई से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:00 PM

छात्राओं को मिले प्रोत्साहन के रुपये फोटो नंबर-2, परिचय- छात्राओं को चेक देते प्रधानाध्यापक मो खलीलओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के तेंदुआ हरिकेश उच्च विद्यालय की छात्राओं के बीच प्रोत्साहन योजना का चेक प्रधानाध्यापक खलिल अहमद ने सोमवार को बांटे. प्रधानाध्यापक ने चेक वितरण के दौरान छात्राओं से कहा कि दिये जा रहे रुपये से पढ़ाई से संबंधित कापी, कलम, किताब खरीद कर लाभ उठाये. पढ़ाई के साथ नियमित विद्यालय आकर अच्छे अंक प्राप्त करें. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बीसी टू व सामान्य जाति के 31 छात्राओं को प्रोत्साहन योजना के रुपये बांटे गये. इस मौके पर शिक्षक प्रेम दूबे, विकास कुमार, रेवती रमण सिंह, दीपक कुमार, रचना, प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, शैलेश रंजन, अरुण सिंह, चंद्रभूषण गुप्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version