अच्छी पुस्तक पढ़ने से बच्चों का बढ़ता है ज्ञान

अच्छी पुस्तक पढ़ने से बच्चों का बढ़ता है ज्ञान दाउदनगर(औरंगाबाद).आरएस इंटरनेशनल स्कूल अंछा मोड़ दाउदनगर में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन प्रो राणा प्रताप सिंह ने कहा कि अच्छी किताबों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. किताब ही बच्चों का असली साथी होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:00 PM

अच्छी पुस्तक पढ़ने से बच्चों का बढ़ता है ज्ञान दाउदनगर(औरंगाबाद).आरएस इंटरनेशनल स्कूल अंछा मोड़ दाउदनगर में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन प्रो राणा प्रताप सिंह ने कहा कि अच्छी किताबों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. किताब ही बच्चों का असली साथी होता है. इसलिए बच्चों को हमेशा अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए देनी चाहिए. आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना इन बच्चों को करना पड़ेगा. इसके लिए एनसीइआरटी की पुस्तकें सबसे अच्छी होती है. पूरे देश में आसानी से हर जगह उपलब्ध हो जाती है. अभिभावकों को उन्होंने कहा कि बच्चों को शाम के समय पढ़ने के दौरान उनकी मदद करे और उनके हर गतिविधि पर नजर रखें. क्योकि बच्चों का दिमाग सादे कागज की तरह होता है. इसलिए विद्यार्थियों पर हमेशा अभिभावकों को हमेशा नजर रखनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version