चिकत्सिकों को बीमारी की नयी जानकारी से कराया अवगत

चिकित्सकों को बीमारी की नयी जानकारी से कराया अवगत (फोटो नंबर-21)कैप्शन- चिकित्सकों को संबोधित करते डा. विकास औरंगाबाद (सदर) शहर के महाराजगंज रोड स्थित श्री साईं अस्पताल में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ विकास कुमार ने चिकित्सकों को नयी जानकारियां उपलब्ध करायी. उन्होंने बताया कि चक्कर या बेहोशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:16 PM

चिकित्सकों को बीमारी की नयी जानकारी से कराया अवगत (फोटो नंबर-21)कैप्शन- चिकित्सकों को संबोधित करते डा. विकास औरंगाबाद (सदर) शहर के महाराजगंज रोड स्थित श्री साईं अस्पताल में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ विकास कुमार ने चिकित्सकों को नयी जानकारियां उपलब्ध करायी. उन्होंने बताया कि चक्कर या बेहोशी आना, सांस फूलना, घबराहट होना, धड़कन तेज होना, बेचैनी होना, ब्लड प्रेशर, हर्ट एटैक ये प्रमुख लक्षण अगर मरीज को होते हैं तो उसे तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए क्योंकि हृदयाघात ज्यादातर इन्ही लक्षणों के कारण होता है. चिकित्सकों को कार्डियोलॉजी से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी. डाॅ विकास ने बताया कि वे अपनी सेवा अब लखनऊ के अलावे औरंगाबाद में भी देंगे. सप्ताह में एक दिन औरंगाबाद के मरीजों को देखेंगे. कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सकों ने इनके औरंगाबाद में समय देने पर खुशी जाहिर की है. कहा है कि डाॅ विकास कुमार जैसे मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट अगर औरंगाबाद में समय देते हैं तो यहां के मरीजों को अब पटना व वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान कार्यशाला में डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप, डाॅ नागेंद्र शर्मा, डाॅ रवींद्र, डाॅ निर्मला व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version