पांच साल में नहीं हुआ अंछा सड़क पर कालीकरण
पांच साल में नहीं हुआ अंछा सड़क पर कालीकरण दाउदनगर (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड के अंछा गांव जानेवाली सड़क कालीकरण नहीं होने से उड़ती धूल से लोग परेशान हैं. लगभग पांच वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण शुरू हुआ था. ठेकेदार द्वारा ग्रेड वन व ग्रेड टू बोल्डर बिछा कर मोरम डाल […]
पांच साल में नहीं हुआ अंछा सड़क पर कालीकरण दाउदनगर (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड के अंछा गांव जानेवाली सड़क कालीकरण नहीं होने से उड़ती धूल से लोग परेशान हैं. लगभग पांच वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण शुरू हुआ था. ठेकेदार द्वारा ग्रेड वन व ग्रेड टू बोल्डर बिछा कर मोरम डाल दिया गया था. इसके बाद से अब तक सड़क कालीकरण नहीं कराया गया. ग्रामीण अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दाउदनगर-बारुण रोड के अंछा मोड़ से लगभग एक किलोमीटर सड़क का अभी तक कालीकरण नहीं हो पाया है. ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया है. इस सड़क से रोज लगभग दर्जनों गाड़ियां सोन नदी में सब्जी व बालू लेकर आती-जाती है. इसके कारण सड़क पर धूल उड़ती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, पर सड़क की हालत जस की तस है.