प्रभंजय जी को ध्यानार्थ
प्रभंजय जी को ध्यानार्थ क्या कहते है ग्रामीण ओरा गांव के ग्रामीण जगनारायण सिंह,नागेंद्र यादव और सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा बताते है कि एनएच दो से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला है,लेकिन कई परिवार बरबाद हो गये.सड़क से सटे होने के कारण गांव में काल मंडराते रहता है. ग्रामीणों की दीनचर्या सड़क से शुरू होकर सड़क […]
प्रभंजय जी को ध्यानार्थ क्या कहते है ग्रामीण ओरा गांव के ग्रामीण जगनारायण सिंह,नागेंद्र यादव और सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा बताते है कि एनएच दो से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला है,लेकिन कई परिवार बरबाद हो गये.सड़क से सटे होने के कारण गांव में काल मंडराते रहता है. ग्रामीणों की दीनचर्या सड़क से शुरू होकर सड़क पर ही खत्म होती है. ग्रामीण आबादी की सुरक्षा हेतु अंडर पास या ओवरब्रिज का निर्माण हो जाता तो दुर्घटना का भय हमेशा के लिये समाप्त हो जाता. गांव से सटे सड़क पर आरसीसी दिवाल और सड़क के दोनों तरफ सर्विसलेन निर्माण बेहद जरूरी है. ग्रामीणों ने समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पल-पल मंडराते मौत ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है. इस पर अंकुश लगा कर लोगों को सुरक्षित जीवन जीने दिया जाये.