आंदोलन के बाद भी विकास नहीं
आंदोलन के बाद भी विकास नहीं हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड की पीरु पंचायत के कई गांवों में अब भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. जबकि, पीरु पंचायत के लोग सड़क, नाली, ईंट सोलिंग, पेयजल सुविधा बहाल करने, चहका का निर्माण के लिए कई बार आंदोलन प्रखंड मुख्यलय से लेकर जिला मुख्यालय तक कर चुके हैं. लेकिन पंचायत की सूरत […]
आंदोलन के बाद भी विकास नहीं हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड की पीरु पंचायत के कई गांवों में अब भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. जबकि, पीरु पंचायत के लोग सड़क, नाली, ईंट सोलिंग, पेयजल सुविधा बहाल करने, चहका का निर्माण के लिए कई बार आंदोलन प्रखंड मुख्यलय से लेकर जिला मुख्यालय तक कर चुके हैं. लेकिन पंचायत की सूरत नहीं बदल सकी. रामाधार प्रसाद बेगाना, डीएस निराला, चंद्रदीप राम, सुरेंद्र प्रसाद, जयराम साव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया पंचायत के डिहूरी गांव को मुख्य पथ से नहीं जोड़ा गया. पीरु चहका बदहाल है. इससे प्रत्येक वर्ष सैकड़ों एकड़ जमीन में खरीफ व रबी फसल मारी जाती है.