नाली नर्मिाण नहीं होने से सड़क पर बह रह गंदा पानी
नाली निर्माण नहीं होने से सड़क पर बह रह गंदा पानीहसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के वार्ड नंबर 12 में चौराही रोड के उत्तर दिया व हसपुराडीह मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. वार्ड नंबर 12 में आंगनबाड़ी सेविका का पद अब तक खाली है. हसपुराडीह के सामाजिक कार्यकर्ता सुलतान खां, डाॅ ब्रहमदेव प्रसाद, पूर्व वार्ड सदस्य नन्हेश्वर राम […]
नाली निर्माण नहीं होने से सड़क पर बह रह गंदा पानीहसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के वार्ड नंबर 12 में चौराही रोड के उत्तर दिया व हसपुराडीह मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. वार्ड नंबर 12 में आंगनबाड़ी सेविका का पद अब तक खाली है. हसपुराडीह के सामाजिक कार्यकर्ता सुलतान खां, डाॅ ब्रहमदेव प्रसाद, पूर्व वार्ड सदस्य नन्हेश्वर राम ने बताया कि मुहल्ला में नाली निर्माण नहीं होने से घरों का गंदी पानी सड़क पर बह रहा है. इससे जगह-जगह जलजमाव से आने-जाने में परेशानी हो रही है.