पैक्सों में नहीं हो रही धान की खरीदारी,किसान परेशान

पैक्सों में नहीं हो रही धान की खरीदारी,किसान परेशान हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड में पैक्स में धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसान धान को व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं. हालांकि सहकारिता विभाग धान की खरीदारी करने का दावा बराबर कर रही है. हसपुरा पैक्स के विजय कुमार अकेला, डुमरा पैक्स के रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:52 PM

पैक्सों में नहीं हो रही धान की खरीदारी,किसान परेशान हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड में पैक्स में धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसान धान को व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं. हालांकि सहकारिता विभाग धान की खरीदारी करने का दावा बराबर कर रही है. हसपुरा पैक्स के विजय कुमार अकेला, डुमरा पैक्स के रवींद्र सिंह, डिंडिर पैक्स के अरुण कुमार सिंह, सोनहथू पैक्स के सत्येंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह ने बताया कि धान की खरीदारी किसानों से पैक्सों में नहीं हो रही है. विजय कुमार अकेला ने किसानों से धान की खरीदारी में सरलता लाने के लिए सहकारिता विभाग समेत बिहार सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आज भी सैकड़ों किसानों के दादा परदादा के नाम से जमीन की रसीद है. जिन्हें पैक्स या व्यापार मंडल समिति में धान बेचने में परेशानी हो रही है. इनके नाम पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान की खरीदारी के लिए डाटा बेस से अलग कर दिया गया है. किसान रवींद्र सिंह ने कहा कि धान की खरीदारी में कागजी खानापूर्ति की जा रही है. इसकी जांच में धान खरीदारी का खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version