नियुक्ति नहीं होने से शारीरिक शक्षिक अभ्यर्थी निराश

नियुक्ति नहीं होने से शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी निराश दाउदनगर (औरंगाबाद). मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से अभ्यर्थी काफी निराश है. अभ्यर्थियों ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड में ही लगभग 130 से ज्यादा बीपीएड तथा सीपीएड शारीरिक शिक्षक हैं, जो नियुक्ति के आस में हैं. शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षक सुदर्शन कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:11 PM

नियुक्ति नहीं होने से शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी निराश दाउदनगर (औरंगाबाद). मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से अभ्यर्थी काफी निराश है. अभ्यर्थियों ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड में ही लगभग 130 से ज्यादा बीपीएड तथा सीपीएड शारीरिक शिक्षक हैं, जो नियुक्ति के आस में हैं. शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षक सुदर्शन कुमार सिंह ने बताया कि 1990-91 सत्र में सीपीएड का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. लेकिन, आज तक नियुक्ति नहीं हो पायी है. जबकि, मध्य विद्यालयों में शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षकों की भारी कमी है. वहीं, महेंद्राचक के कामेश्वर सिंह ने बताया कि 1984-85 में ही शारीरिक शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. परंतु, अब तक नियुक्ति नहीं हो पायी है. जबकि, पिछले मई माह में ही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने प्रारंभिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक बहाल किये जाने का आश्वासन दिया था. परंतु, सरकार द्वारा इसके लिये कोई पहल नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version