240 लोगों को दिये गये खाद्य सुरक्षा कार्ड

240 लोगों को दिये गये खाद्य सुरक्षा कार्ड फोटो नंबर-22,परिचय-कार्ड वितरण करते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारीदाउदनगर (अनुमंडल). शहर के वार्ड संख्या-आठ में शिविर आयोजित कर लाभुकों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया गया. कार्ड वितरण करते हुये वार्ड पार्षद हसीना खातून के प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारी ने कहा कि पहले चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:12 PM

240 लोगों को दिये गये खाद्य सुरक्षा कार्ड फोटो नंबर-22,परिचय-कार्ड वितरण करते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारीदाउदनगर (अनुमंडल). शहर के वार्ड संख्या-आठ में शिविर आयोजित कर लाभुकों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया गया. कार्ड वितरण करते हुये वार्ड पार्षद हसीना खातून के प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारी ने कहा कि पहले चरण में 60 लाभुकों को ही कार्ड मिला था. दूसरे चरण में 240 कार्ड बांटे गये. जिन लोगों का कार्ड नहीं बनकर आया है उनके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. सभी शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. इस वार्ड में 60 शौचालय विहीन परिवारों की सूची बनायी गयी है. फिलहाल 14 को कार्यादेश दिया गया है. मौके पर विकास मित्र रेणु रानी, पूर्व वार्ड पार्षद हाफीज खुर्शीद, कृष्णा यादव, महेंद्र प्रसाद, मो वसीम, शंभु राम, तजमुल हुसैन व करमु चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version