सड़कों पर कर रहे जानलेवा ड्राइविंग व दिखा रहे स्टंट भी

जान को खतरे में डाल रहे नाबालिग, लोग हो रहे परेशान औरंगाबाद (सदर) : सड़क दुर्घटना एक चिंता का विषय है. एक सर्वेक्षण के अनुसार बताया गया है कि जितने लोगों की मौत हर वर्ष बीमारी व झगड़े में नहीं होती उससे कहीं ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना में होती है. सड़क दुर्घटना जैसे वारदात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:17 AM
जान को खतरे में डाल रहे नाबालिग, लोग हो रहे परेशान
औरंगाबाद (सदर) : सड़क दुर्घटना एक चिंता का विषय है. एक सर्वेक्षण के अनुसार बताया गया है कि जितने लोगों की मौत हर वर्ष बीमारी व झगड़े में नहीं होती उससे कहीं ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना में होती है.
सड़क दुर्घटना जैसे वारदात के साथ एक नयी परेशानी भी जुड़ी हुई है जो दुर्घटना के आंकड़े को बढ़ाने में मदद कर रहा है. इन दिनों खतरों से खेलते टीन एजर्स यानी वैसे युवक जिनकी उम्र 13 से 17 वर्ष तक है, वे अपने आप को धूम थ्री के हीरो से कम नहीं समझते. ये सड़कों पर किसी की परवाह किये बगैर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी जबरदस्त स्टंट व तेज वाहन चला रहे हैं जो शहरवासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है.
सड़क पर चलने वाले लोगों में न तो ये महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल करते हैं और न ही वृद्धों का. एक से बढ़ कर एक बाइक जिनकी क्षमता चार पहिये वाहन को भी पीछे छोड़ देने की होती है, का इस्तेमाल ये व्यस्त सड़कों पर स्टंट दिखाने के लिए करते हैं. पलक झपकते इनकी गाड़ियां आंखों से ओझल हो जाती हैं. इनके तेज रफ्तार के कायल तो कोई नहीं पर इनसे घायल जरूर होते हैं.
एक तो उम्र कम साथ ही बिना लाइसेंस की ड्राइविंग जिला प्रशासन कैसे बरदाश्त कर रही है. ये एक सवाल बनता है. दूसरा यह कि इनके मां-बाप भी बेफिक्र लगते हैं. जिन्हें अपने बच्चों की जरा भी परवाह नहीं. आये दिन बाइक दुर्घटनाएं शहर में हो रही है. जिसमें सबसे ज्यादा नवयुवक ही दुर्घटना में शामिल होते हैं.

Next Article

Exit mobile version