एनएच दो पर अतक्रिमण से परेशानी बढ़ी

एनएच दो पर अतिक्रमण से परेशानी बढ़ीफोटो नंबर-5,परिचय- सड़क पर लगा ऑटोमदनपुर(औरंगाबाद).मदनपुर मुख्य बाजार मोड़ से गुजरे राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर प्रतिदिन खड़े वाहनों से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अनियमित तरीके से खड़े वाहनों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है. मदनपुर मुख्य बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

एनएच दो पर अतिक्रमण से परेशानी बढ़ीफोटो नंबर-5,परिचय- सड़क पर लगा ऑटोमदनपुर(औरंगाबाद).मदनपुर मुख्य बाजार मोड़ से गुजरे राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर प्रतिदिन खड़े वाहनों से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अनियमित तरीके से खड़े वाहनों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है. मदनपुर मुख्य बाजार मोड़, थाना मोड़, खिरियावां मोड़ पर कोई नियमित माकूल वाहन पड़ाव न होने से चालकों द्वारा वाहन को एनएच दो पर खड़ा कर दिया जाता है. स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी-कभी कड़ाई की जाती है, पर उसका कोई असर नहीं पड़ता है. जबकि आये दिन एनएच दो पर दुर्घटनाएं होती है,जिससे शहर के बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने कहा कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है,जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा. मदनपुर मुख्य बाजार से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित घटराइन मोड़ पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है, जो बेकार साबित हो रहा है. हर दिन भारी भीड़ को देखते हुए मदनपुर बाजार के मुख्य मार्ग पर फुट ओवरब्रिज अति आवश्यक हो गया है, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version