मन लगा कर पढ़े, सफलता मिलेगी जरूर : विधायक टाउन इंटर विद्यालय में औरंगाबाद विधायक का हुआ अभिनंदन कहा, सरकारी स्कूल से पढ़नेवाले बच्चे भी बन सकते हैं आइएस व आइपीएस (फोटो नंबर-16)कैप्शन-विधायक को बुके देकर सम्मानित करते प्रधानाचार्य मीरा रानी औरंगाबाद (नगर)छात्र चाहे तो सरकारी विद्यालय से भी पढ़ कर आइएस, आइपीएस बन सकते हैं. क्योंकि आज देखा जा रहा है कि बड़े-बड़े अधिकारी, पदाधिकारी बन रहे हैं वे सरकारी विद्यालय से ही पढ़ाई किये हैं. ये बातें बुधवार को शहर के टाउन इंटर विद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के मौके पर विधायक आनंद शंकर ने कही. यह कार्यक्रम टाउन इंटर विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मीरा रानी ने की. इस दौरान विधायक ने कहा कि आज अधिकांश बच्चे सरकारी विद्यालयों की ओर रूख रखते हैं. ऐसा नहीं है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती. जो बच्चे मन लगा कर पढ़ेंगे वे कही से भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. विधायक ने अपने को उदाहरण देते हुए कहा कि स्वयं अनुग्रह इंटर(गेट स्कूल)के विद्यार्थी थे और वहीं से उन्होंने माध्यमिक पढ़ाई की थी और टाउन इंटर विद्यालय में परीक्षा सेंटर भी रहा था. विधायक ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि आज शिक्षकों को चाहिये कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये. जो कमियां है उसे दूर करने का प्रयास करें. विद्यालय परिसर स्थित प्रयोगशाला को भी बेहतर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अगर बाधाएं आती है तो उसे हम भी अपने स्तर से दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानाचार्य मीरा रानी ने कहा कि विधायक का जो विद्यालयों के प्रति ध्यान है इससे शिक्षा में सुधार लाया जा सकेगा. मीरा रानी ने विधायक को उपहार देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर डाॅ राजीव सिंह, बृजकिशोर सिंह, अयोध्या सिंह, मीना सिंह, सुरेंद्र राम, विकास कुमार, कृष्णकांत, रितेश, अपराजीता, नूतन, अलका, विभा, शिखा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मन लगा कर पढ़े, सफलता मिलेगी जरूर : विधायक
मन लगा कर पढ़े, सफलता मिलेगी जरूर : विधायक टाउन इंटर विद्यालय में औरंगाबाद विधायक का हुआ अभिनंदन कहा, सरकारी स्कूल से पढ़नेवाले बच्चे भी बन सकते हैं आइएस व आइपीएस (फोटो नंबर-16)कैप्शन-विधायक को बुके देकर सम्मानित करते प्रधानाचार्य मीरा रानी औरंगाबाद (नगर)छात्र चाहे तो सरकारी विद्यालय से भी पढ़ कर आइएस, आइपीएस बन सकते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement