सीओ से दुर्व्यवहार का आरोपित गया जेल

सीओ से दुर्व्यवहार का आरोपित गया जेल फोटो नंबर-29,परिचय-सीओ विनोद सिंहदाउदनगर (अनुमंडल). सीओ विनोद सिंह के साथ दुर्व्यवहार का नामजद आरोपित देवकुंड थाना क्षेत्र के बंधवा निवासी गिरीश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

सीओ से दुर्व्यवहार का आरोपित गया जेल फोटो नंबर-29,परिचय-सीओ विनोद सिंहदाउदनगर (अनुमंडल). सीओ विनोद सिंह के साथ दुर्व्यवहार का नामजद आरोपित देवकुंड थाना क्षेत्र के बंधवा निवासी गिरीश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पीडब्ल्यूडी के अनुसेवक धर्मवीर प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में अनुसेवक ने कहा है कि मंगलवार की शाम चार बजे भखरूआ मोड से आ रहे थे तो देखा कि पुराना पथ को काटकर मिट्टी ले जाया जा रहा है. नहर के पुराना पुल से दक्षिण साइड में सिंचाई विभाग की जमीन से मिट्टी ट्रैक्टर में भर जा रहा था. मैंने मना किया और इसकी सूचना जेइ जगदीश बैठा को दी. इतने में सीओ आ गये और मिट्टी भरने के बारे में पूछने लगे तो आरोपित गाली-गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version