परत्यिाग कर दिये दान है कन्यादान : डीएम

परित्याग कर दिये दान है कन्यादान : डीएमकन्यादान व मतदान विषय पर गोष्ठी आयोजित (फोटो नंबर-18)कैप्शन- विकलांग को माला पहनाते डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद (सदर)बुधवार को सदर प्रखंड के गांधी सेवा संस्थान, जम्होर द्वारा कन्यादान व मतदान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कंवल तनुज, विधायक आनंद शंकर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

परित्याग कर दिये दान है कन्यादान : डीएमकन्यादान व मतदान विषय पर गोष्ठी आयोजित (फोटो नंबर-18)कैप्शन- विकलांग को माला पहनाते डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद (सदर)बुधवार को सदर प्रखंड के गांधी सेवा संस्थान, जम्होर द्वारा कन्यादान व मतदान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कंवल तनुज, विधायक आनंद शंकर व संस्थान के अध्यक्ष पप्पू सिंह ज्वाला ने दीप जला कर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि परित्याग कर दिये दान को कन्यादान कहते हैं. कन्यादान एक साहस व परित्याग का बड़ा उदाहारण है. उसी तरह मतदान भी सोच समझकर करने की आवश्यकता है. जात-पात व भेदभाव से ऊपर उठकर मतदान होना चाहिए. इस अवसर पर गरीब व असहायों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि इस तरह के विषय पर कार्यक्रम बेहद आवश्यक है. जन जागरूकता के ख्याल से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए. कन्यादान व मतदान दोनों विषय काफी रोचक व संवेदनशील है, जिसपर चिंतन बेहद जरूरी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरूषोतम ने की. इस मौके पर सिद्धेश्वर विद्यार्थी, कामख्या नारायण सिंह, राजू सिंह, सतीश वर्मा, अशोक जायसवाल, सुनील सिंह, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजीत सिंह, सुनील चौबे, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version