पठानकोट हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पठानकोट हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि(फोटो नंबर-21)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दू युवा के सदस्य औरंगाबाद (सदर)पठानकोट हमले में शहीद हुए जवानों को हिंदू युवा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्रद्धांजलि दी. हिंदू युवा के कार्यकर्ताओं ने जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शहर के रमेश चौक पर एक नुक्कड़ सभा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

पठानकोट हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि(फोटो नंबर-21)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दू युवा के सदस्य औरंगाबाद (सदर)पठानकोट हमले में शहीद हुए जवानों को हिंदू युवा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्रद्धांजलि दी. हिंदू युवा के कार्यकर्ताओं ने जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शहर के रमेश चौक पर एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की. इस दौरान हिंदू युवा के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला व झंडा जलाया. साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि आतंकियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. हिंदू युवा के नगर संयोजक सचिन सिन्हा ने कहा कि लगातार पाकिस्तान द्वारा की जा रही कायराना हरकत में देश के जवान मारे जा रहे हैं. इन आंतकियों के विरुद्ध जब तक कड़ी कार्रवाई नहीं की जायेगी, ये अपने हरकत से बाज नहीं आयेंगे. अब तक भारत पर जितने भी आंतकी हमले हुए हैं उनके पक्के सबूत हैं कि उस हमले के पीछे पाकिस्तान ही रहा है, फिर भी सरकार व जांच एंजेसियां चुप क्यों है. इस मौके पर बजरंग दल के नगर संयोजक सुदेश्वर पासवान, हिंदू युवा के अमरदीप कुमार, अंशु कुमार, प्रकाश कुमार, रोशन कुमार, सुधांशु, रिषी, सुभाष, सूरज, निकू, बिटू कसेरा व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version