दाउदनगर कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा
दाउदनगर कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा दाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर में फॉर्म भरने को लेकर बुधवार को छात्रों ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि इंटर परीक्षा के लिए कॉलेज में बिना अ-मेल आइडी व बैंक खाता के छायाप्रति के फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति […]
दाउदनगर कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा दाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर में फॉर्म भरने को लेकर बुधवार को छात्रों ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि इंटर परीक्षा के लिए कॉलेज में बिना अ-मेल आइडी व बैंक खाता के छायाप्रति के फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में हमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दूसरी ओर कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि अ-मेल आअडी व बैंक खाता की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है. इसके बाद दाउदनगर थाना के अवर निरीक्षक साकेत सौरभ ने पहुंच कर हंगामा कर रहे छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया.