11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सभा में तैयार होगी वार्षिक कार्ययोजना

वार्ड सभा में तैयार होगी वार्षिक कार्ययोजना सभी पंचायतों में 10 जनवरी से पांच फरवरी तक होगी वार्ड सभाकुटुंबा (औरंगाबाद). पंचायत में विकास के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार किया जाना है. इसके लिए सभी पंचायतों में 10 जनवरी से पांच फरवरी तक वार्ड सभा की जायेगी. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने इस संबंध मे सभी बीडीओ, […]

वार्ड सभा में तैयार होगी वार्षिक कार्ययोजना सभी पंचायतों में 10 जनवरी से पांच फरवरी तक होगी वार्ड सभाकुटुंबा (औरंगाबाद). पंचायत में विकास के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार किया जाना है. इसके लिए सभी पंचायतों में 10 जनवरी से पांच फरवरी तक वार्ड सभा की जायेगी. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने इस संबंध मे सभी बीडीओ, पीओ व जीविका के परियोजना प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर आवश्यक निर्देश दिये है. पत्र में उन्होंने बताया कि आइपीपीइ-2 कार्यक्रम का शुभारंभ 10 जनवरी से किया जायेगा. इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका व मनरेगा के तहत वार्षिक कार्य योजना एसआरडीपी व पंचवर्षीय जीपीडीपी तैयार किया जाना है.14 वीं वित्त आयोग के तहत प्राप्त होनेवाले रुपये से 2015-20 तक की योजना तैयार होगी. इसके लिए ब्लॉक प्लानिंग टीम बनायी गयी है, जिसमे पीटीए, पीआरएस, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, सेविका व एनजीओ के सदस्य शामिल होंगे. आइपीपीइ टू के तहत सामाजिक आर्थिक व जाति अाधारित जनगणना के आधार पर लोगों को लाभ दिया जायेगा. इसमें अत्योदय के लिए पारिवारिक सर्वेक्षण किया जायेगा. मनरेगा, इंदिरा आवास, कौशल विकास योजना, जीविका व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम शामिल है. कौशल विकास योजना में 41 तरह की योजनायों का क्रियान्वयन किया जाना है. एससी व महिला वर्ग के 18 से 45 वर्ष व अन्य वर्ग के 35 वर्ष के लोगों का इसका लाभ दिया जायेगा. मनरेगा के तहत 60 प्रतिशत कृषि आधारित भूमि, जल व पौधे से संबंधित योजना की प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावे 40 प्रतिशत पक्का वर्क के लिए योजना चयन किया जाना है. वार्ड स्तर पर ही संसाधन व सामाजिक मानचित्र बनाया जायेगा. वार्ड सभा के तिथि तय :प्रत्येक पंचायत के वार्ड एक व दो में 10 से 12 जनवरी तक वार्ड सभा होगी. इसी तरह से वार्ड तीन व चार में 14 से 16 जनवरी, वार्ड पांच व छह में 17 से 19 जनवरी, वार्ड सात व आठ में 20 से 22 जनवरी, नौ व 10 में 24 से 27 जनवरी, वार्ड 11 व 12 में 28 से 30 जनवरी, वार्ड 13 व 14 में 31 जनवरी से दो फरवरी व वार्ड 15 या इससे अधिक के वार्ड में तीन से पांच फरवरी तक वार्षिक कार्ययोजना तैयार किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें