मदनपुर बीडीओ पर मारपीट का परिवाद दर्ज
मदनपुर बीडीओ पर मारपीट का परिवाद दर्ज औरंगाबाद (नगर).मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में शहर के गेट स्कूल के समीप के निवासी कमलेश सिंह ने परिवाद दायर किया है. दर्ज परिवाद 3/16 में श्री सिंह ने उल्लेख किया है कि 31 दिसंबर की रात […]
मदनपुर बीडीओ पर मारपीट का परिवाद दर्ज औरंगाबाद (नगर).मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में शहर के गेट स्कूल के समीप के निवासी कमलेश सिंह ने परिवाद दायर किया है. दर्ज परिवाद 3/16 में श्री सिंह ने उल्लेख किया है कि 31 दिसंबर की रात आठ बजे बीडीओ अतुल प्रसाद तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ मेरे घर आये और गाली गलौज की. यही नहीं मेरी बहन रेणु देवी के बारे में पूछा की वह कहां है. जब मैंने बताया कि रेणु यहां नहीं है, इलाज कराने के लिए बाहर गयी है तो बीडीओ ने अभद्र व्यवहार किया और साथ में रहे अज्ञात लोगों ने मारपीट की. यही नहीं एक सादे कागज पर जबर्दस्ती हस्ताक्षर करवाया. इसके बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक जनवरी को धमकी भी दी. इस संबंध में मदनपुर बीडीओ अतुल प्रसाद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि न्यायालय में मुकदमा होने से संबंधित जानकारी हमें नहीं है. कमलेश सिंह ने खुद मेरे घर पर आकर जान मारने की धमकी दी है. इससे संबंधित मुकदमा नगर थाने में दर्ज कराया हूं.