250 नये लाभुकों को मिले राशन कार्ड

250 नये लाभुकों को मिले राशन कार्ड फोटो नंबर-24,परिचय-कार्ड वितरण करते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल). नगर पंचायत क्षेत्र के लाभुकों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने वार्ड संख्या छह में कार्ड वितरण की शुरुआत की. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:50 PM

250 नये लाभुकों को मिले राशन कार्ड फोटो नंबर-24,परिचय-कार्ड वितरण करते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल). नगर पंचायत क्षेत्र के लाभुकों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने वार्ड संख्या छह में कार्ड वितरण की शुरुआत की. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. शहर के सर्वांगीण विकास का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. सभी शौचालयविहीन घरों में शौचालय का निर्माण कराया जाना है. यह काम चरणवार तरीके से किया जा रहा है. नागरिक धैर्य रखें. इस मौके पर अनवर फहीम, राजेंद्र मेहता, फैयाजुल हक मौजूद थे. इस वार्ड में 250 नये लाभुकों को कार्ड वितरण किया जा रहा है. दूसरी ओर वार्ड संख्या-5 में वार्ड पार्षद बसंत कुमार व विकास मित्र सुनील चौधरी द्वारा कार्ड वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version