कारा बाजार में जाम से नहीं मिल रहा निजात
कारा बाजार में जाम से नहीं मिल रहा निजात ओबरा(औरंगाबाद). कारा बाजार में प्रतिदिन जाम लग रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, सड़कक के दोनों ठेले व खोमचे वालों का कब्जा है. इससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है. कारा के विजय सिंह यादव, अनिल कुमार, संतोष खत्री, […]
कारा बाजार में जाम से नहीं मिल रहा निजात ओबरा(औरंगाबाद). कारा बाजार में प्रतिदिन जाम लग रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, सड़कक के दोनों ठेले व खोमचे वालों का कब्जा है. इससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है. कारा के विजय सिंह यादव, अनिल कुमार, संतोष खत्री, मुखिया मो जानआन अंसारी व मो जफर ने बताया कि आये दिन जाम की समस्या से परेशानी हो रही है.जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार अधिकारियों को सूचना दी गयी है. फिर भी कोई पहल नहीं की जा रही है. सड़क जाम रहने के कारण स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है.