मंकर संक्रांति से होगा क्रिकेट मैच
मंकर संक्रांति से होगा क्रिकेट मैच हसपुरा (औरंगाबाद). हसपुरा के छोटी खेल मैदान पर मिलेनियम कप का शुभारंभ 14 जनवरी मकर संक्रांति से किया जायेगा. मैच में औरंगाबाद,जहानाबाद, दाउदनगर, अरलव व गया समेत कई जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसकी जानकारी मिलेनियम कप संस्था के संरक्षक बाबा अंपायर, दीपक कुमार, राज कुमार ने देते हुए […]
मंकर संक्रांति से होगा क्रिकेट मैच हसपुरा (औरंगाबाद). हसपुरा के छोटी खेल मैदान पर मिलेनियम कप का शुभारंभ 14 जनवरी मकर संक्रांति से किया जायेगा. मैच में औरंगाबाद,जहानाबाद, दाउदनगर, अरलव व गया समेत कई जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसकी जानकारी मिलेनियम कप संस्था के संरक्षक बाबा अंपायर, दीपक कुमार, राज कुमार ने देते हुए बताया कि क्रिकेट खेल के लिये पिच तैयार करने का काम जोरों पर चल रहा है.