महादलित परिवारों के लिए घर बनाने की मांग
महादलित परिवारों के लिए घर बनाने की मांगवार्ड-एक के पार्षद ने नगर विकास व आवास विभाग को लिखा पत्र प्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज शहर के वार्ड -एक में रहनेवाले महादलित परिवारों के लिए आवास निर्माण के लिए वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद ने नगर विकास व आवास विभाग को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया […]
महादलित परिवारों के लिए घर बनाने की मांगवार्ड-एक के पार्षद ने नगर विकास व आवास विभाग को लिखा पत्र प्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज शहर के वार्ड -एक में रहनेवाले महादलित परिवारों के लिए आवास निर्माण के लिए वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद ने नगर विकास व आवास विभाग को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि रफीगंज के वार्ड-एक में करीब 100 वषों से महादलित समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिनका जीवन स्तर काफी निम्न है. इनके मुहल्ले में पानी, नली व गली का घोर अभाव है. शहरी विकास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए रफीगंज नगर पंचायत कार्यालय द्वारा महादलित परिवारों से जमीन के कागजात मांगे गये हैं, जिसमें जमीन का केवाला अथवा रसीद की फोटोकॉपी को भवन निर्माण प्रपत्र के साथ संलग्न कर जमा करने काे कहा गया है. समुदाय के अधिकतर लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की रसीद, बैंक का पासबुक, मतदान पहचान पत्र व आधार कार्ड के अलावा उनके पास कोई दूसरा कागजात नहीं है. वार्ड पार्षद ने शहरी विकास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए वैकल्पिक आधार बनाने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि औरंगाबाद एसडीओ, रफीगंज बीडीओ व सीओ को दिया गया है.