बरुआ पुल से नवीनगर जानेवाली सड़क जर्जर

बरुआ पुल से नवीनगर जानेवाली सड़क जर्जर बारुण (औरंगाबाद). बरूआ पुल से बारुण-नवीनगर जानीवाली सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे उभरे हैं. जानकारी के अनुसार, इस सड़क से बारुणगंज, महावीरगंज, चंदर बिगहा, छक्कन बिगहा, हसनपुरा, धमनी, नरछाई, वनकट व पावर हाउस के लोग जाते हैं. यह रोड सिंचाई विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 6:53 PM

बरुआ पुल से नवीनगर जानेवाली सड़क जर्जर बारुण (औरंगाबाद). बरूआ पुल से बारुण-नवीनगर जानीवाली सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे उभरे हैं. जानकारी के अनुसार, इस सड़क से बारुणगंज, महावीरगंज, चंदर बिगहा, छक्कन बिगहा, हसनपुरा, धमनी, नरछाई, वनकट व पावर हाउस के लोग जाते हैं. यह रोड सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है. अनील कुमार टाइगर, राजेंद्र गुप्ता, दीपक कुमार व अजीत कुमार ने बताया कि रोड खराब होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में तो इस रोड पर चलना भी मुश्किल होता है. आपातकालीन समय में कोई गाड़ी वाला भी आने को तैयार नहीं होता है. उस समय किसी बीमार मरीज को हाइवे तक चारपाई पर ले जाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version